Independent nomination filed
डग विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल किया पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल ने हजारों समर्थकों ने भगवा दुपट्टटो तथा भगवा झंडो के साथ नगर में निकाला जुलूस
स्मार्ट हलचल/ रणवीर सिंह चौहान भवानी मंडी नामांकन भरने कि दूसरे दिन डग विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व में भाजपा से विधायक रहे रामचंद्र सुनारीवाल ने अपना नामांकन नगर में हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाल कर दाखिल किया डग विधानसभा क्षेत्र जहां भाजपा ने अपने निवर्तमान विधायक कालूराम मेघवाल तथा कांग्रेस ने 30 साल से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी रहे पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा का टिकट काटकर इस बार नए चेहरे चेतराज गहलोत पर दाव लगाया है भाजपा उम्मीदवार के रूप में यहां पूर्व में भाजपा के टिकट पर विधायक रहे रामचंद्र सुनारीवाल के अलावा लगभग एक दर्जन और उम्मीदवार कतार में थे किंतु भाजपा ने अपने निवर्तमान विधायक पर ही विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें पुनः चुनाव मैदान में उतारा है उधर टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व भाजपा विधायक ने आज निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया इससे पूर्व उन्होंने स्थानीय कालवा स्थान मंदिर पर बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा अपने हजारों समर्थकों के साथ भगवा दुपट्टा तथा भगवा झंडा के साथ नगर में रैली निकालकर अपना प्रदर्शन किया इस रैली में भवानी मंडी तथा डग विधानसभा क्षेत्र के लगभग 4000 कार्यकर्ता उपस्थित थे रैली में जो एक विशेष बात देखी गई इसमें भाजपा के तो कोई नेता नहीं थे किंतु नए मतदाता नए किशोरवय लड़कों की संख्या ज्यादा दिखाई दी