India 26/11 & terrorist Hafiz Saeed
26/11 का मास्टरमाइंड आतंकवादी हाफिज सईद का बेटा किडनैप ,अमेरिका में 10 मिलियन डॉलर का इनाम ,India 26/11 & terrorist Hafiz Saeed
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद मंगलवार से लापता है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कमालुद्दीन सईद का पेशावर में कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. पाकिस्तान के कई पत्रकारों ने दावा किया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसका पता नहीं लगा पाई है. वहीं, कहा जा रहा है कि जब से हाफिज को बेटे के गुम होने का पता चला है तब से उसका रो-रोकर बुरा हाल है.
- कमालुद्दीन सईद मंगलवार से लापता
- अमेरिका में सईद पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम
अमेरिका को हाफिज सईद का इंतजार
घर पर हुआ हमला
हाफिज सईद के उपर यह कोई पहला मुसीबत नहीं है। साल 2021 के जून महीने में मास्टरमाइंड के लौहार स्थित घर पर बम विस्फोट भी किया गया था। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 20 से अधीक लोग घायल हो गए थें। इस घटना के आरोप में मार्च 2023 में तीन लोगों को अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
अमेरिका ने रखा है भारी इनाम
हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी आतंकवादी घोषित हो चुका है. उस पर अमेरिका ने 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है. उसे जुलाई 2019 में टेरर फंडिंग के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. सईद के नेतृत्व वाला जेयूडी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का ही एक संगठन है जो 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है. इस हमले में छह अमेरिकियों सहित 166 लोगों की मौत हुई थी.
पाकिस्तानी नागरिक हाफिज सईद इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद है। हाफिज पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा सरगना है। लश्कर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के साथ साथ भारत, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, रूस और ऑस्ट्रेलिया ने एक आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। वहीं हाफिज भी मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है। सईद पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा है। वह जुलाई 2019 से ही पाकिस्तान की जेल में बंद है। सईद एक और आतंकी संगठन को चलाता है जिसे जमात-उद-दावा के नाम से जाना जाता है।