हरसौर/स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम पीह निवासी तथा मदद फाउंडेशन संस्थान राजस्थान के सदस्य गुलजार मोहम्मद देशवाली को भारत-भूटान समरसता अवार्ड से नवाजा गया है। उन्हें राजधानी जयपुर में आयोजित भारत-भूटान सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। गुलजार मोहम्मद देशवाली विकास बोर्ड एवं शोध संस्थान राजस्थान, अजमेर के वाइस चेयरमैन पद पर भी काबिज हैं। राष्ट्रीय स्तर के समारोह में सिविल लाइन विधायक गोपाललाल शर्मा, नेपाल प्रथम उप राष्ट्रपति के सहलाकार महावीर प्रसाद टोरडी के द्वारा गुलजार मोहम्मद को अवार्ड दिया गया। यह सम्मेलन अंतराष्ट्रीय समरसता मंच एवं भारत-भूटान समरसता ओर्गेनॉइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।