रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी भारत विकास परिषद की महिला शाखा (मीरा शाखा) द्वारा आज निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर ठंडाई वितरित की गई ।मीडिया प्रभारी सुधा फलेट ने बताया कि भवानी मंडी रेलवे स्टेशन एवं यहां से गुजरने वाली ट्रेनों जिस में मुख्य रूप से चौहमेला कोटा मेमो ,रतलाम कोटा मेमो एवं अवध एक्सप्रेस पर ठंडाई वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्ष सहित अन्य सभी सदस्यों ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान यात्रियों को पोस्ता की ठंडी और ताजी लगभग 200 लीटर ठंडाई वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को इस पावन त्यौहार के अवसर पर एवं भीषण गर्मी से राहत पहुंचना एवं तरोताजा महसूस कराना और उन्हें शीतलता प्रदान करना था ।
शाखा अध्यक्ष श्रीमती मंजू भराडिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह जानकर खुशी हो रही कि हम निर्जला एकादशी के अवसर पर यात्रियों की सेवा कर पा रहे हैं । हम आशा करते हैं कि यह छोटी सी पहल उनकी यात्रा को थोड़ा और सुखद बना देगी इस कार्यक्रम की यात्रियों ने सरहाना की उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में यह शीतल पेय उनके लिए बहुत ही राहत देने वाला था।
इस नेक कार्यक्रम में शाखा की अध्यक्षा श्री मति मंजू भराड़िया ,सचिव मालती अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष राजेश बिरला, सहसचिव अंशिता वरदानी ,रजनी क्षोत्रिय,वंदना अग्रवाल ,अंजु जयसवाल, निर्मला बिंदल , रीनाओदीचय, विनीता राठी ,गायत्री सेठिया, कंचन राठी, चंद्रमणि झाला, गायत्री गोयल ,रुक्मणी मोमिया ,आशा सराफ ,डिंपल छाबड़ा ,परमजीत कौर ,रानी मुटरेजा ,प्रतिभा गुप्ता ,मंगल दलाल उपस्थित रही।
कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता भा वी प के प्रांतीय महासचिव हिमांशु चतुर्वेदी, विवेकानंद शाखा संरक्षक गोविंद भराडिया, भावीप के स्थानीय अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सोनगरा, श्याम चौधरी ,आदर्श शाखा के तरंग गुप्ता ,मृदुल जैन उपस्थित रहे,जल सेवा दल के श्री कालू लाल सालेचा, एवं दामोदर जी शुक्ला का विशेष सहयोग रहा।