भारतीय क्रिकेट टीम आज गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार है। मौसम इस टूर्नामेंट में चर्चा का विषय रहा है। कुछ मौसम एजेंसियों ने पूरे दिन बारिश होने की संभावना जताई है।
लेकिन ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 के दौरान देखा गया है कि कैरिबियाई देशों में बारिश की भविष्यवाणियां सही ही साबित हो ये जरूरी नहीं है, क्योंकि इन द्वीपों के मौसम पैटर्न अलग हैं। समय ही बताएगा कि भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल में बारिश खलल डालेगी या नहीं। Business Standard ने Accuweather.com और The Weather Channel की मौसम भविष्यवाणियों पर नज़र डाली है।
गयाना से एक अच्छी खबर आ रही है – पिछले 24 घंटों से बारिश नहीं हुई है और अब तक की सभी भविष्यवाणियां गलत साबित हुई हैं। आज भारतीय क्रिकेट फैंस को एक शानदार मैच देखने को मिलने की उम्मीद है।
क्या है 250 मिनट का रूल?
आईसीसी ने भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे तो नहीं रखा लेकिन इसके लिए उसने 250 मिनट का रूल बनाया है. जिसके तहत अगर मैच अपने तय समय से लेकर अगले 3 घंटे तक शुरू नहीं हो पाता है तो इसके बाद 250 मिनट का रूल लागू होगा. मतलब इसके बाद अगले 250 मिनट यानि 4 घंटे 10 मिनट के अंदर मैच खत्म करने की कोशिश की जाएगी. भारतीय समय के मुताबिक मैच के शुरू होने का आखिरी समय रात 1 बजकर 44 मिनट होगा. अगर बारिश की वजह से तब भी ये मैच शुरू नहीं हो पाया तो इसे रद्द कर दिया जाएगा और टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि सुपर 8 की रैंकिंग में वो टॉप पर थी.
कैसा है गयाना का मौसम?
मौसम वेबसाइट्स की मानें तो मैच के दौरान गयाना में बादल बरसने तय हैं. बारिश की आशंका 90 फीसदी है. लेकिन अच्छी बात ये है कि गयाना का मौसम पिछले 24 घंटों में काफी बदला है. गयाना में पिछले कुछ घंटों से बारिश नहीं हुई है. वैसे अगर बारिश हुई भी तो भी मैच शुरू कराने के इंतजाम बेहतरीन हैं. गयाना के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी शानदार है. गयाना में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही थी लेकिन इसके बावजूद बुधवार को टीम इंडिया ने प्रैक्टिस की क्योंकि मैदान सूख गया था. साफ है अगर मौसम ने साथ दिया तो करोड़ों क्रिकेट फैंस भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच देख पाएंगे.