(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/श्री प्रतापसिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी, 2024 के उपलक्ष में भारत अंतरिक्ष सप्ताह का आयोजन प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के तहत ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले को 28.03.2024 को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य रामावतार मीना, मूलचन्द खटीक, सत्यजीत जेटली, रासेयो प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव, प्रियंका ढाका, नेहा जैन एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।