Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़गुरुओं के सम्मान से भारत बनेगा विश्वगुरु:- सहकारिता मंत्री दक

गुरुओं के सम्मान से भारत बनेगा विश्वगुरु:- सहकारिता मंत्री दक

बन्शीलाल धाकड़ 

ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों के साथ 115 प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी किया सम्मानित

बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/गुरुओं के सम्मान से व उनके बताये मार्ग पर चलने से भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि गुरु का बताया हुआ मार्ग ही हमें सच्चा मार्ग लगता है। इसमें शंका की कोई गुंजाइश नहीं रहती है। यह विचार शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री गौतम दक ने नगर के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में गुरुवार को व्यक्त किये। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री गौतम दक ने कहा कि आत्मविश्वास एवं लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता को पाया जा सकता है। मुख्य अतिथि ने मॉडल स्कूल में 50 लाख रुपए लागत का खेल स्टेडियम बनाने की भी घोषणा की। सहकारिता मंत्री दक की घोषणा पर सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुख्य अतिथि दक ने कहा कि प्रधानमंत्री का विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में हम सब का सहयोग अपेक्षित है। विकसित भारत का सपना हम सबको मिलकर पूरा करना होगा। समारोह में 2021 – 22 व 2022 – 23 की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 115 प्रतिभावान विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। सहकारिता मंत्री गौतम दक ने अपनी सादगी का का परिचय देते हुए एक होनहार छात्रा को सम्मानित करते समय अपने स्वयं की पगड़ी छात्रा के सिर पर रख दी। छात्रा के खुश होने के साथ-साथ पूरे सदन में उपस्थित सभी अतिथि एवं छात्र-छात्राएं गदगद हो गए। समारोह में अतिथियों ने रत्तीचंद जी का खेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गोपाल सिंह रावत, भीयाणा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार खटीक व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डबेला के शिक्षक शंभूदास वैष्णव को सम्मानित किया। समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत चौबीसा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि गुरु गुणों की खान होता है। गुरु के पास इतना ज्ञान होता है कि अगर पूरी धरती को कागज और समुद्र के पानी को स्याही मान ले तो भी इसे लिखा नहीं जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम कल्पित शिवरान ने कहा कि शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान जरूर होना चाहिए, लेकिन यह सम्मान हमेशा भी होना चाहिए। शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा से ही हमारा जीवन संवरता हैं। हम शिक्षित होकर ही देश को विश्व गुरु बना सकते हैं। समारोह में सम्मानित होने वाले सभी को अतिथियों ने बधाई दी। प्रधानाचार्य आदर्श पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चैयरमैन विनोद कंठालिया ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र के सभी स्कूलों में नगरपालिका सदैव तत्परतापूर्वक सहयोग करती है और आगे भी सहयोग करती रहेगी। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष धनपाल मेहता, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय नागौरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पुष्करराज माली, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा, कमलेश दाणी, श्यामसुंदर रावलानी, पार्षद बद्रीलाल सेन, सुनील पितलिया, नवीन सोनवा, जगदीश कंडारा, दीपक नाहर, अनिल चौहान, हेमंत डांगी, राहुल मेहता, भवानी सिंह देवड़ा, धर्मेंद्र सिंह पंवार, सुनील सोनवा, रमेश नवलखा, प्रभु प्रजापति, अभय गदिया व जोंटी बक्षी मौजूद थे। इस अवसर पर पूर्व सीबीईओ हीरालाल शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्या मेधा पालीवाल, मॉडल स्कूल के उप प्रधानाचार्य दिनेश धाकड़, शिक्षक प्रदीप वैष्णव, समारोह का संचालन शिक्षक कृष्णार्जुन पार्थभक्ति ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES