इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अयोध्या धाम में बैंक की राम जन्मभूमि शाखा का उद्घाटन किया
समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एस.एल. जैन ने 10 फरवरी को अयोध्या धाम में स्थित बैंक की राम जन्मभूमि शाखा का उद्घाटन किया। एस.एल. जैन ने कहा कि यह शाखा स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पूरे विश्व से रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि इस शाखा में बैंकिंग की सभी आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। एस. एल.जैन 09 फरवरी से 10 फरवरी तक दो दिनों के लिए व्यवसाय संवर्धन एवं समीक्षा बैठक हेतु आधिकारिक –दौरे पर आज लखनऊ आए हुए हैं। बैंक के कार्यपालक निदेशक, आशुतोष चौधरी भी दो दिनों के लिए आधिकारिक–दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं । शाखा के उद्घाटन समारोह में एस.एल. जैन के साथ कार्यपालक निदेशक आशुतोष चौधरी, महाप्रबंधक सुजय मल्लिक, चंद्रशेखरण,गायत्री,सलाहकार रविन्द्र सिंह,क्षेत्र महाप्रबंधक पंकज त्रिपाठी,अंचल प्रबंधक लखनऊ प्राणेश कुमार उपस्थित थे। जैन ने बैंक के कार्यपालकों की पूरी टीम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम राम जन्मभूमि,अयोध्या धाम में नवनिर्मित मंदिर में रामलला के दर्शन भी किए।