स्मार्ट हलचल/ नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरकड़ी कलां स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लादूवास में भारतीय संविधान दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रार्थना सभा में समस्त विद्यार्थियों व विद्यालय स्टॉफ द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। प्रार्थना स्थल पर अध्यापक लक्ष्मी कान्त स्वामी द्वारा संविधान की प्रस्तावना के बारे में परिचयात्मक उद्बोधन दिया गया । संविधान के महत्व के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने का संदेश दिया गया। संविधान के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों के मध्य वाद-विवाद व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की घोषणा प्रभारी भूप सिंह जाट व प्रियंका चौधरी द्वारा की गई। जिसमें कक्षा 8 की छात्रा प्रीति स्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ द्वारा पारितोषिक प्रदान की गई। इस अवसर पर भाग संख्या 207 के बीएलओ लक्ष्मी कान्त स्वामी ने विद्यार्थियों को मतदाता शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अध्यापक भूप सिंह जाट, लक्ष्मी कान्त स्वामी, प्रियंका चौधरी, मनीषा मीना, कविता रजवानी व विद्यार्थी उपस्थित रहे।