Indian Everest and MDH brand spices banned in Nepal
सिंगापुर और हांगकांग समेत कई दूसरे देशों में एवरेस्ट और एमडीएच के मसालाें पर लगे प्रतिबंध के बाद अब नेपाल ने भी इस पर बैन लगा दिया है. नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने मसालों के नमूनों की जांच शुरू कर दी है, जिससे एथिलीन ऑक्साइड के स्तर का पता लगाया जा सके.
नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि एवरेस्ट और एमडीएच ब्रांड के मसाले जो नेपाल में आयात किए जा रहे थे उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. विभाग ने यह कदम भारतीय ब्रांड के मसालों में पाए जाने वाले हानिकारक रसायनों की बात सामने आने के बाद उठाया गया है. उन्होंने बताया कि आयात पर प्रतिबंध एक सप्ताह पहले लगाया गया था और अब बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों ब्रांडों के मसालों में रसायनों के परीक्षण चल रहे हैं. अंतिम रिपोर्ट आने तक बैन जारी रहेगा.ब्रिटेन की खाद्य मानक एजेंसी (एफएसए) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि उसने इस साल की शुरुआत से भारत के मसालों में एथिलीन आक्साइड के लिए अतिरिक्त नियंत्रण उपाय किए हैं। एफएसए ने कहा कि एथिलीन आक्साइड के अधिकतम स्तर के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (ईडब्ल्यूएस) है। ब्रिटेन में एथिलीन ऑक्साइड पर प्रतिबंध है।