शिव लाल जांगिड़
मांडलगढ़ लाडपुरा @स्मार्ट हलचल| भारतीय किसान संघ किसानों की यूरिया की मांग के बराबर खाद की आपूर्ति नहीं होने को लेकर प्रशासन से लगातार संवाद बनाये हुए है फिर भी जिले में यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं भारतीय किसान संघ के जिला राजस्व प्रमुख पुष्कर लाल मीणा ने बताया कि भीलवाड़ा की जैसे ही रैक आती हैं सहकारी समितियों से पहले दलालों के माध्यम से ब्लेक में बेचने वालों के यहां सप्लाई हो जाती है दोनों जिलों में बाजार में 450 रुपये प्रति बेग के हिसाब से धड़ल्ले से खाद की बिक्री हो रही है इस सारे खेल में प्रशासनिक अधिकारी कृषि पर्यवेक्षक अहम भुमिका निभा रहे हैं। एफ एस एस सवाईपुर उपकेंद्र रेडवास आकोला बड़लियास में यूरिया खाद की भारी किल्लत है यहां पर अतिशीघ्र खाद की आपूर्ति कराई जाये बरुंदनी बड़लियास सवाईपुर क्षैत्र ब्लैक में खाद बेचने का हब बन चुका है प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही के नाम पर लिपापोती कर लाभ कमा रहे हैं। यदि सब कुछ ऐसा ही चलता रहा तो भारतीय किसान संघ आन्दोलन करेगा।


