दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/भारतीय किसान संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मुख्य मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में भारतीय किसान संघ ने लिखा की सन 2022 के बीमा राशि के मुआवजे से वंचित किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि दी जाए , राजस्थान सरकार के वादे के मुताबिक गेहूं का मूल्य ₹2700 की घोषणा की जाए व किसानों से 2700 रुपए में ही गेहूं की खरीदी की जाए , गंगधार क्षेत्र में कई नदी बहने के बावजूद भी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाए, क्षेत्र में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी हर घर योजना के अंतर्गत लोगों को पेयजल का लाभ नहीं मिल रहा है इस योजना का क्षेत्र की जनता को लाभ दिया जाए , कृषि उपज मंडी टैक्स पड़ोसी राज्यों के बराबर किया जाए ।
ज्ञापन देने से पूर्व तहसील अध्यक्ष ईश्वर सेन की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जिसमे किसान संघ के जिला प्रभारी जल सरक्षण मंत्री पीरु सिंह, जिला विद्युत प्रमुख विक्रम सिंह सरवर, जिला पर्यावरण मंत्री शंभू सिंह ,तहसील युवा प्रमुख कृष्ण पाल सिंह, सरवन सिंह, तहसील कार्यकारणी प्रहलाद सिंह दसरथ सिंह उमराव सिंह महादेव सिंह शंकर सिंह मांगी लाल पटेल नारायण सिंह कृपाल सिंह दरबार सिंह कमल सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे बैठक के बाद रेली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया गया।