भारतीय किसान संघ तहसील कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ।
महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फ़ोर्ट उपखंड उनियारा के भारतीय किसान संघ तहसील इकाई उनियारा द्वारा गौ माता संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने कई मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जिसमें
गौ माता संरक्षण के लिए गोपालन योजना लागू की जाए, प्रत्येक देसी गाय पालने वाले किसान का सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा कर प्रत्येक गोपालक को 500 प्रति माह की पेंशन दी जाए, तथा देशी गाय के दूध , दही ,घी आदि उत्पादन करने पर अलग से प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में चारा डिपो खोला जाए ,नदी सांडों की संरक्षण के लिए सरकार बैलों से खेती करने वाले किसानों को उचित अनुदान दे, जैविक खेती का प्रचार प्रसार किया जावे, जैविक खेती करने वाले किसान को अनुदान देकर जैविक खेती का दायरा बढ़ाया जावे आदि कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया
ज्ञापन देने वाले किसान संघ के मदन कुमावत जिला उपाध्यक्ष, गिर्राज सैनी तहसील अध्यक्ष, दौलत राम चौधरी तहसील मंत्री, रामभज धाकड उपाध्यक्ष ,मुकेश चौधरी जिला सदस्य, ईश्वरलाल गुर्जर इकाई अध्यक्ष झुंडवा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।