Indian hockey team defeated Spain:- पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खाते में एक और पदक जुड़ गया है। भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर शानदार जीत हासिल की और ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने किए। ऐसे में मेडल जीतने के साथ ही टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पी.श्रीजेश के लिए यह मुकाबला काफी खास हो गया, क्योंकि उनका यह मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला था।
टोक्यो की कहानी को पेरिस ओलंपिक में दोहराते हुए भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से स्पेन को 2-1 से हराकर देश के लिये और अपने सुनहरे कैरियर पर विराम लगाने वाले पी आर श्रीजेश के लिये कांस्य पदक जीता। श्रीजेश को अगर द ग्रेट वाल ऑफ इंडिया की संज्ञा दी जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
जीत के बाद श्रीजेश को कंधे पर बिठाकर मैदान का चक्कर लगाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीयों की भी आंखें नम हो गई। ओलंपिक पदक के साथ विदा लेने वाले श्रीजेश जीत के बाद गोलपोस्ट के ऊपर जाकर बैठे तो अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सके। भारतीय हॉकी टीम प्लेयर्स के साथ सभी दर्शकों की आंखें भी नम हो गईं।
भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश की ओर से आखिरी क्वार्टर में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने आखिरी मिनट में दो गोल बचाकर भारतीय टीम की जीत तय की. जिसके चलते आखिरी क्वार्टर में कोई भी गोल देखने को नहीं मिला.
पेरिस ओलिंपिक में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर की थी. इसके बाद अर्जेंटिना के खिलाफ खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था. अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया था. इसके बाद उसे बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की और ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 2-3 से हार मिली थी
भारतीय हॉकी टीम अपने ग्रुप में नंबर दो पर रहकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची, जहां उनका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुआ। यह रोमांचक मुकाबला शूटआउट में गया, जहां भारत को 4-2 से जीत मिली। इसके बाद भारत सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ खेला और एक बढ़िया मैच हुआ। हॉकी इंडिया अपने शानदार खेल के बावजूद दमदार जर्मनी की बाधा पार नहीं कर सकी और यह मैच 2-3 से हार गई।