भारतीय लैक्रोज़ टीम की प्रथम कप्तान बनी सुनीता मीणा
(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर/उदयपुर : स्मार्ट हलचल/उज्बेकिस्तान में 1 से 5 जुलाई तक आयोजित होने वाली ओलम्पिक खेल लैक्रोज़ की एशियाई सीनियर महिला प्रतियोगिता में भाग लेने वाली भारतीय टीम के शारदा वर्ल्ड स्कूल आगरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के पश्चात् राजस्थान के उदयपुर जिले की निवासी सुनीता मीणा को कप्तान घोषित किया गया। भारतीय लैक्रोज़ टीम पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रही है। प्रशिक्षक नीरज बत्रा के अनुसार राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर की छात्रा सुनीता मीणा के भारतीय लैक्रोज़ टीम की ऐतिहासिक प्रथम कप्तान बनने पर राजस्थान के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। प्रथम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एवं प्रशिक्षण सीरियल में सुनीता ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। सुनीता को जनजाति मंत्री राजस्थान सरकार बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, उदयपुर संभाग आयुक्त राजेंद्र कुमार भट्ट, जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, उदयपुर कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, खेल अधिकारी प्रभारी डॉ.चंद्रशेखर शर्मा, डॉ.अक्षय शुक्ला, खेल अधिकारी अजित जैन ने बधाई प्रेषित की है।