विदेशी धरा पर विश्व का सबसे बड़ा भारतीय संपत्ति निवेश महोत्सव का आयोजन
(श्रीराम इंदौरिया)
जयपुर :स्मार्ट हलचल/हॉबनॉब रियलटेक के सहयोग से विदेशी धरा पर विश्व का सबसे बड़ा भारतीय संपत्ति निवेश महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के प्रमुख बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया।
हॉबनॉब रियलटेक के सहयोग से सिंगापुर के मरीना बे सैंड कन्वेंशन सेंटर में 20-21 जुलाई तक चलने वाले विश्व के सबसे बड़े भारतीय संपत्ति निवेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में देश के सभी बड़े निवेशकों ने अपने आवासीय, वाणिज्यिक और रिसोर्ट विकल्प प्रस्तुत किये।
जयपुर बिल्डर्स के लिए ख़ास
सिंगापुर में आयोजित इस महोत्सव में पहली बार एक विशेष पैविलियन जयपुर बिल्डर्स को समर्पित गया है। इस प्रदर्शनी में प्रमुख निवेशकों जैसे लव होम एसएसबीसी ग्रुप, सेंचुरी ग्रुप, फाइन एकर्स के प्रमुख परियोजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया, यह सभी ग्रुप आवासीय, वाणिज्यिक और रिसॉर्ट आवास जैसे विकल्पों की विविध श्रेणियों को प्रदान करते हैं। इस महोत्सव के आयोजन सिंगापुर में भारतीय निवेशकों को लक्ष्य रखकर किया गया है और 200 से अधिक परिवारों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर राजधानी जयपुर में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई। इस पहल के माध्यम से NRI ONE निवेश राजस्थान में की गई बड़ी पहचान को दर्शाता है, जिसमें मदन यादव ने सिंगापुर में आयोजन में शामिल होकर भी उल्लेख किया था।