Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़जिम्मेदारों कि उदासीनता के चलते सेकड़ो लीटर पानी रोज व्यर्थ बह रहा

जिम्मेदारों कि उदासीनता के चलते सेकड़ो लीटर पानी रोज व्यर्थ बह रहा

अरनिया जोशी में ग्रामीण पानी को तरस रहे, जिम्मेदार नही ले रहे सुध।

ओम जैन 
स्मार्ट हलचल/जहां सरकार द्वारा नारा लगाया जाता है कि पानी बचाओ बिजली बचाओ वही ग्राम पंचायत अरनिया जोशी में लगभग डेढ़ माह से यहां की नल योजना कि मुख्य पाइपलाइन टूटी हुई है श्री नरसिंह भगवान के मंदिर के सामने और इसकी ऑनलाइन कंप्लेंट भी की गई लगातार चार बार जिसमे बताया गया कि समाधान कर दिया गया है जबकि यहां मोके पर आज भी कुछ भी समाधान नहीं हुआ है एवं ग्राम पंचायत को भी कई बार बताया गया है लेकिन अभी तक यहां का कोई समाधान नहीं हुआ है, ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत को पूर्व में ही बताया गया था कि इस पाइप को अंदर दबा दिया जाए खुला ओपन में नहीं रखा जाए यहां पर भारी वाहन भी निकालते हैं, बावजूद इसके इसे खुला ही रखा गया जिससे गांव में लोगों को पानी भरने के लिए रोज ट्यूब से पाइप बांधकर पानी भरना पड़ रहा है। यह समस्या लगातार डेढ़ से दो महीने से बनी हुई है लेकिन किसी का ध्यान अभी तक नहीं गया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर रोज सेकड़ो लीटर पानी बहकर व्यर्थ हो रहा जबकि ग्रामीण पानी के लिए परेशान हो रहे है, ग्रामीणों में जल्द समस्या के समाधान कि मांग कि है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES