राजकीय प्राथमिक विद्यालय माधोसिंहपुरा उर्फ दौलता की आवंटित भूमि से पूर्ण अतिक्रमण नही हटाने का मामला
स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/देवली उपखण्ड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय माधोसिंहपुरा उर्फ दौलता के नवीन भवन हेतु विद्यालय को 0.80 हैक्टेयर भूमि का आवंटन किया गया। जिसका नामांतरण राजस्व विभाग द्वारा स्कूल के नाम से कर दिया गया। लेकिन विद्यालय को आवंटित भूमि को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है।इस संबंध में कई बार प्रशासन को लिखित में ओर मौखिक रूप से अवगत करवाया गया है। लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है उक्त भूमि पर स्कूल के लिए नवीन भवन बनकर तैयार भी हो चुका है।लेकिन अभी तक विद्यालय को आवंटित भूमि का संपूर्ण सीमाज्ञान करवाकर उसको अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जा रहा है ।विद्यालय बनाने वाले ठेकेदार द्वारा विद्यालय के चारदीवारी बनाने की जगह सीमेंट के पोल लगा कर तार बंदी कर दी गई है और न ही विद्यालय के मुख्य द्वार बनाया गया है और तारबाड़ को भी असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया है व स्कूल के बीचों बीच से आम रास्ता बना कर मवेशियों व ट्रैक्टरों की आवाजाही की जा रही है जिस ओर लिखित में ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को अवगत कराने पर भी उक्त स्कूल की जमीन को पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त नही करने से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है।