मुकेश खटीक
मंगरोप।श्राद्ध पक्ष के पावन अवसर पर बुधवार को इन्दिरा एकादशी के दिन हमीरगढ़ से गुजर रही मेवाड़ की गंगा कही जाने वाली बनास नदी के तट पर श्रद्धा व आस्था के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।रतनलाल मंडोवरा ने बताया कि कुल 11 पीपल के वृक्ष लगाए गए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण का साधन है,बल्कि यह पितरों के प्रति श्रद्धा व आभार प्रकट करने का एक सशक्त माध्यम भी है।मंडोवरा ने कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी हैं और बनास नदी के तट पर वृक्षारोपण करना धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है।श्राद्ध पक्ष में किया गया यह कार्य पितरों की आत्मा की शांति और समाज को हरियाली की सौगात देने का संदेश देता है।इस दौरान रतनलाल गाडरी, पार्षद दुर्गालाल नायक, लादुसिंह राणावत, भेरू सिंह टांक, कैलाश माली, गोविंद सुथार, नंदसिंह राणावत, उदयलाल खारौल, मीठु बावरी, देऊ बावरी, छोटी माली सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।