Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़चित्तौड़गढ़ महाविद्यालय में इंदिरा गांधी जयंती: एनएसयूआई ने पुष्प अर्पित कर दो...

चित्तौड़गढ़ महाविद्यालय में इंदिरा गांधी जयंती: एनएसयूआई ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन रखा, नारों से गूंजा परिसर







चित्तौड़गढ़ महाविद्यालय में इंदिरा गांधी जयंती: एनएसयूआई ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन रखा, नारों से गूंजा परिसर


चित्तौड़गढ़ महाविद्यालय में इंदिरा गांधी जयंती: एनएसयूआई ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट मौन रखा, नारों से गूंजा परिसर

चित्तौड़गढ़ के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष संजय राव के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया और नारों से परिसर गुंजायमान हो गया। संगठन ने इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका नाम इतिहास में अमर रहेगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह महाविद्यालय परिसर में हुई, जहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। संजय राव ने संबोधित करते हुए कहा, “इंदिरा गांधी ने देश को मजबूत बनाया; उनकी नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं।” सभी ने एकजुट होकर नारा लगाया, “जब तक सूरज-चांद रहेगा, इंदिरा गांधी का नाम रहेगा।” मौन अवधि के दौरान छात्रों ने उनकी शहादत और नेतृत्व को श्रद्धांजलि दी।

प्रदेश सह-सचिव का संदेश

इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश सह-सचिव खुमेंद्र गुर्जर ने छात्रों को प्रेरित किया कि इंदिरा गांधी के आदर्शों पर चलकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़नी चाहिए। छात्र नेता शुभम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राजनीतिक जागरूकता प्रदान करना है। आयोजन में युवराज सिंह, महेश धनगर, आयुष वर्मा, मयंक पुरी गोस्वामी, अर्जुन सिंह राणावत, राहुल राव, प्रियांशु राव, अविनाश, प्रिंस मारू, चली जैन, कौशल्या ट्रेलर, भावना सुथार, भव्या राणावत, श्री लता माली, राधा मेघवाल, वंदना लोहार, काजल, लविषा, हर्षिता जाट, कल्पना माली, परी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

उपलब्धियां और संकल्प

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व में आपातकाल, हरित क्रांति और बांग्लादेश युद्ध जैसी उपलब्धियों का उल्लेख किया। संगठन ने घोषणा की कि वे महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को आगे बढ़ाएंगे। महाविद्यालय प्रशासन ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया, जिससे छात्रों में उत्साह देखा गया।

ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्रों ने कहा कि ऐसे आयोजन से युवा वर्ग को इतिहास से जोड़ने में मदद मिलती है। एनएसयूआई ने भविष्य में और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।


स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES