नीरज मीणा
महुवा। स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में प्रातः 9:00 बजे ध्वजारोहण क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा,उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष गौ पुत्र अवधेश अवस्थी सहित अन्य अतिथियों ने पुलिस के गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र मीणा, विशिष्ट अतिथि अनीता मीणा ,विकास अधिकारी महुवा द्वारा की गई
कार्यक्रम के दौरान हर वर्ष की भांति महवा , मंडावर में भी इस वर्ष भी देश के रक्षा करते हुए शहीद हुए सेनानियों की वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों, अधिकारियों और कर्मचारियों का माला पहनाकर ,शाल उढा कर,स्मृति चिन्ह ,भेंट कर सम्मान इंदिरा विद्या मंदिर समिति महुवा की संस्थापिका श्रीमती सत्यप्रभा अवस्थी की पुत्रवधू अध्यापिका अनीता अवस्थी व प्रेस क्लब महुवा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान किया गया
इस दौरान देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के साथ अन्य प्रतिभावान लोगों को अतिथियों द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया नगर पालिका महुवा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के जानबूझ भी बारिश के चलते कार्यक्रम में विघ्न आया लेकिन देशभक्ति कार्यक्रमों को देखने के चलते स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ लोग डटे रहे