Homeभीलवाड़ाइन्दौकड़ा की झोपड़ियां में चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखंड...

इन्दौकड़ा की झोपड़ियां में चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के इन्दौकडा की झुपडिया ग्राम पंचायत आकोला की चरागाह भूमि पर गांव के ही कुछ व्यक्तियो ने जबरन लाठी के बल एवं भुजबल के आधार पर अवैध कब्जा करके तारबंदी कर दी । चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर आज बुधवार को आकोला प्रशासक शिवलाल जाट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपखंड कार्यालय पर पहुंचे, जहां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर अतिक्रमण हटाने की मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग चारागाह भूमि पर तारबंदी लगाकर अतिक्रमण कर दिया तथा चारागाह भूमि पर तारबंदी करके पक्के कब्जे किया है । ये व्यक्ति गांव के मवेशीयो के चरने हेतु आरक्षित चारागाह की भूमि में पशुओ को नही चरने देते हैं, जिससे ग्राम के मवेशियों के चरने हेतु चरागाह का संकट पैदा हो रहा हैं तथा कई बार समझाने के बावजूद उक्त अतिक्रमणकारी चारागू से अतिक्रमण नही हटा रहे हैं तथा चारागाह भूमि से अवैध कब्जा हटाने की बात करने पर अतिक्रमण कारियो द्वारा ग्रामवासीयो के साथ गाली ग्लीच एवं मारपीट कर डराया धमकाया जा रहे हैं । जिससे ग्रामवासियो में आकोश भर रहा हैं । इसे लेकर बुधवार को इन्दौकडा की झूपडिया से बड़ी संख्या में महिला पुरुष कोटड़ी उपखंड मुख्यालय पर पहुंचे, जहा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपाकर अति शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की । इस दौरान कालू सिंह, हनुमान सिंह, शिवराज गुर्जर, कालू गुर्जर, नारू गुर्जर, भगवान गुर्जर, बद्री गुर्जर, जयलाल गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, सांवर गुर्जर, भंवर गुर्जर, बर्मा लाल गुर्जर, रामचन्द्र गुर्जर, रामा गुर्जर, लादू बैरवा, रामेश्वर बैरवा आदि कई मौजूद रहे ।।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES