Homeभीलवाड़ाइंदौर सांसद का भीलवाड़ा में स्वागत — सिंधी समाज के कार्यकर्ताओं ने...

इंदौर सांसद का भीलवाड़ा में स्वागत — सिंधी समाज के कार्यकर्ताओं ने किया शिष्टाचार भेंट, सामाजिक गतिविधियों पर हुई चर्चा

भीलवाड़ा। इंदौर सांसद शंकर लालवानी का अल्प प्रवास पर भीलवाड़ा आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा नेता विनोद झुरानी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। सांसद लालवानी के अल्प प्रवास के दौरान सिंधी समाज के कार्यकर्ताओं ने उनसे शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सामाजिक, सांस्कृतिक व जनसेवा से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा हुई। सांसद लालवानी ने भीलवाड़ा आगमन पर सभी के स्नेह व आदर के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंधी समाज सदैव राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता आया है। उन्होंने संगठन की मजबूती और समाजसेवा के कार्यों में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया। इस दौरान पार्षद किशोर सोनी, मनीष सबदानी, किशोर लखवानी, मनीष जेठानी, कमल वेशनानी, हिमांशु मानवानी, यश झूरानी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। माहौल आत्मीयता और उत्साह से भरा रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES