Homeभीलवाड़ाइन्दौका देवनारायण जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या 20 को

इन्दौका देवनारायण जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या 20 को

इन्दौका देवनारायण जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या 20 क
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती खरेड़ गांव में इन्दौका देवनारायण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक शाम देवनारायण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 20 मार्च सोमवार को किया जाएगा, गौ भक्त ओम मुंडेल देंगे भजनों की प्रस्तुतियां | श्री देवनारायण गौशाला कमेटी ने बताया कि इन्दौका देवनारायण मंदिर प्रांगण में देवनारायण भगवान का जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सोमवार 20 मार्च को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गौ भक्त ओम मुंडेल डिगरना भजनों की प्रस्तुतियां देंगे | साथ ही मनराज दिवाना व प्रेम शंकर चौधरी भी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे | वही नृत्यांगना राखी रंगीली व शालु नागोरी नृत्य की प्रस्तुति देंगी |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -