मुख्य अतिथि जयपुर मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने की कार्यक्रम में शिरकत
जयपुर:स्मार्ट हलचल|इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा आयोजित ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड समारोह का सफल आयोजन संस्था की डायरेक्टर इंद्रा बंसल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अवार्डी को अलग-अलग कैटेगरी के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जयपुर शहर की महापौर डॉ.सौम्या गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। डॉ.सौम्या गुर्जर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और अवार्डियों को प्रोत्साहित किया तथा इंद्रलोक फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में फ़िल्म प्रोड्यूसर एन.के. मित्तल, को-एक्टर विजय लक्ष्मी भी उपस्थित रही। मित्तल ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए संस्था को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। संस्था की डायरेक्टर इंद्रा बंसल ने सभी अवार्ड प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी समाज हित में निरंतर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में संस्था की सहयोगी मीनू सिंह, माया सैनी, ललिता टाक, दीपिका राठौड़ एवं रमेश टाक की विशेष उपस्थिति रही। सभी सहयोगियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम की सराहना की और आभार व्यक्त किया।


