Homeराजस्थानजयपुरवृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में करेंगे...

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में करेंगे विवाह

नितेश शर्मा

• देश-विदेश से प्रमुख संत, महंत और जानी-मानी हस्तियां जयपुर पहुंचेंगी।
• यह विवाह आध्यात्मिकता, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम होगा।
• कथावाचक इंद्रेश दूल्हा बने, बारात लेकर जयपुर रवाना
• होटल ताज आमेर में देशभर के साधु-संतों की मौजूदगी में हरियाणा की शिप्रा के साथ सात फेरे लेंगे

स्मार्ट हलचल|वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक और सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय इंद्रेश उपाध्याय 5 दिसंबर को जयपुर में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। वे हरियाणा की शिप्रा के साथ होटल ताज आमेर में देशभर से पहुंचे साधु-संतों और distinguished मेहमानों की मौजूदगी में वैदिक रीति-रिवाजों से सात फेरे लेंगे। विवाह समारोह सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा। इस शाही और आध्यात्मिक वातावरण से सजे विवाह में देश-विदेश से प्रमुख संत, महंत और जानी-मानी हस्तियां जयपुर पहुंचेंगी।
विवाह समारोह में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी, प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर, बॉलीवुड सिंगर बी प्राक सहित कई प्रतिष्ठित नामों को आमंत्रण भेजा गया है। जयपुर के प्रमुख संत-महंतों की उपस्थिति भी इस विवाह को विशेष बनाएगी। गोविंददेवजी मंदिर के महंत अंजन गोस्वामी, श्री सरस निकुंज के बड़े भैया जी समेत कई संत समारोह में मौजूद रहेंगे।
इंद्रेश और शिप्रा के विवाह के लिए तैयार किए गए विशेष आमंत्रण पत्र की देशभर में चर्चा हो रही है। विवाह निमंत्रण के साथ वृंदावनधाम के प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी भेजा गया है। इसमें राधारमणजी से मिश्री-इलायची, तुलसी, अन्य मंदिरों के लड्डू और पवित्र प्रसाद शामिल हैं। परिवार और आयोजन समिति के अनुसार यह विवाह आध्यात्मिकता, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम होगा।
• कौन हैं कथावाचक इंद्रेश की होने वाली दुल्हन
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की होने वाली दुल्हन का नाम शिप्रा है, जो कि मूल रूप से हरियाणा के यमुनागर की रहने वाली हैं। शिप्रा के पिता का नाम हरेंद्र शर्मा है, जो कि हरियाणा में डीएसपी रह चुके हैं। वर्तमान में शिप्रा का परिवार पंजाब के अमृतसर में रहता है। सबसे बड़ी बात शिप्रा और इंद्रेश का परिवार पहले से परिचित है। दोनों पहले से एक दूसरे को जानते हैं। हालांकि यह का नहीं जा सकता है कि यह लव मैरिज या अरैंज। लेकिन दोनों परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश हैं।
• कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय
बता दें कि कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। उनकी लाइव कथा को लाखों देख यूटूब के माध्यम से सुनते हैं। वह मूल रुप से वृंदावन के रहने वाले हैं, उनके पिता प्रसिद्ध कथावाचक श्रीकृष्णचंद्र शास्त्री हैं। उनके परिवार में तीन पीढ़ियों से कथाचक की रही है। दादा-दादी से लेकर पिता और वह खुद भी कथावचक हैं। इंद्रेश उपाध्याय की कथा कराने के लिए लोगों को एडवांस में बुक करनी होती है। क्योंकि उनका साल पहले का शेड्यूल पहले ही फुल हो जाता है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES