Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी महोत्‍सव के तहत उद्योग एवं हस्‍तशिल्‍प मेला आयोजन को लेकर बैठक...

बूंदी महोत्‍सव के तहत उद्योग एवं हस्‍तशिल्‍प मेला आयोजन को लेकर बैठक हुई सम्‍पन्‍न

बूंदी- स्मार्ट हलचल|आगामी बूंदी महोत्सव, 2025 के तहत आयोजित होने वाले उद्योग एवं हस्तशिल्प मेला के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों की मंगलवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में जिला कलक्‍टर ने कहा कि बूंदी महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले बूंदी उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले को राज्यभर में पहचान मिले, उसके अनुरूप सभी व्यवस्थाएं की जावें। उद्योग मेला 9 से 18 नवंबर तक आयोजित होगा। मेले में विभिन्‍न राज्यों से अपने उत्पाद लेकर आने वाले व्यवसायियों आदि को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसकी सुनिश्चितता की जाएं। उन्‍होंने निर्देश दिए कि मेले में सेंड आर्ट के लिए आने वाले कलाकारों के लिए आवश्‍यक रेत, टेबल, लाइट सहित अन्‍य सुविधाएं मुहैया करवाई जावें। मेले के दौरान पंच गौरव के तहत चयनित उत्‍पादों को स्‍टॉल व डाॅक्‍यूमेंट्री के माध्‍यम से प्रदर्शित कर आमजन को जागरूक किया जावें।

उन्‍होंने कहां कि मैजिक शो, कवि सम्‍मेलन, फैशन शो, पोट्री एवं लाख चूड़ियों को प्रदर्शित किया जाएगा, इसके लिए समुचित प्रबंध रहें। उन्‍होंने निर्देश दिये कि विभिन्‍न स्‍टॉलों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए व्‍यापक व्‍यवस्‍थाएं रखी जाएं। मेले को सफल बनाने के लिए विभिन्न व्‍यापारिक संगठनों के साथ वार्ता कर उन्‍हें भी आयोजन में शामिल करें। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्‍वय से मेले के सफल आयोजन की तैयारी करें।

जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिए कि मेला परिसर में लगाई जाने वाली स्टॉलों के बाहर डस्टबिन रखवाए जाएं। साथ ही मेला परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हो। मेले में प्राथमिक उपचार की सुविधा भी हो। फ्लेक्स, माइक, स्थानीय केबल द्वारा मेले का प्रचार-प्रसार किया जाएं। इसके अलावा पार्किंग, मोबाइल शौचालय, लाईटिंग तथा सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहें।
बैठक में जिला उद्योग केन्‍द्र महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, नगर परिषद आयुक्‍त धर्मेन्‍द्र मीणा, एडवोकेट राजकुमार दाधीच, पुरूषोत्‍तम लाल पारीक एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES