Homeराजस्थानजयपुर अलवरउद्योग मंत्री ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन,Industry Minister Development Works

उद्योग मंत्री ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन,Industry Minister Development Works

Industry Minister Development Works

बानसूर।स्मार्ट हलचल/उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बानसूर के ग्राम पंचायत हरसौरा में गुरुवार की शाम 4 बजे उप तहसील भवन सहित करीब 4.5 करोड रुपए की विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उद्योग मंत्री शकुंतला रावत का जोरदार स्वागत किया गया। उद्योग मंत्री ने कहा कि गुरुवार को हरसोरा में उप तहसील भवन का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की लंबे समय से हरसोरा को उप तहसील बनाने की मांग थी, जिसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में हरसोरा को उप तहसील बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि बानसूर में कांग्रेस सरकार में जो विकास के कार्य हुए हैं वो पिछले 70 सालों से नहीं हो रहे थे, मगर कांग्रेस सरकार ने उनको पूरा करने का काम किया है।इस दौरान उप तहसील कार्यालय ,पुलिस थाना स्वागत कक्ष सहित अलग अलग विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में 4 नए कमरे का उद्घाटन किया गया है ,जो छात्र – छात्राओ के शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी 3 नए कमरों का उद्घाटन किया है,जो शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं के लिए सुखद शिक्षा का माध्यम होगा। उधोग मंत्री ने कस्बे के नारोल में उपस्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया गया,जो ग्रामीणों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए, राजस्थान सरकार ने जनता के उत्कृष्ट कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस दौरान एसडीएम राहुल सैनी, नायब तहसीलदार अर्जुन सालोदिया,सरपंच रमेश अंबावत, भौरेलाल बागड़ी, कैप्टन अरविन्द कुमार, थाना प्रभारी बनवारी लाल मीणा, समाज सेवी छंगाराम सैनी, रतनलाल भारद्वाज, बबीता कंवर, टन्नी बोस, चेतराम आर्य, महेश सरपंच, होशियार जाट सरपंच, नीरज तोंन गरिया सरपंच, माडाराम गुर्जर, जगदीश, घनस्याम शर्मा,मुकेश नैनावत, सुनील ठेकेदार, भवानी सहाय सहित ग्रामीण मौजुद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -