बांध के डाउन स्ट्रीम व कैचमेंट एरिया के आमजन को किया सतर्क
बांध कैचमेंट एरिया के ग्रामीण सतर्क रहें, नदी नाले से रहे दूर
पूर्ण सावधानी बरतने के जल संसाधन विभाग ने दिए निर्देश
काछोला 3 सितंबर -काछोला/स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के जेतपुरा बांध 23 फिट की जलभराव क्षमता पूर्ण हो गई। जेतपुरा बांध के ऊपरी हिस्से में सुबह 4 बजे बाद से ज्यादा बारिश होने से पानी की आवक बढ़ी और जल भराव क्षमता पूर्ण होने के बाद व गेज बनाए रखने के लिए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने चार गेट खोले हैं,बांध पर पानी की आवक जारी है।जलसंसाधन विभाग के जेईएन रामजीत यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह पानी की तेज आवक होने पर गेट नम्बर 2,3,5,6 को लगभग डेढ़ फिट खोला गया,जिससे पानी का तेज बहाव होने से जेतपुरा बांध के डाउन स्ट्रीम व कैचमेंट एरिया में आमजन को सतर्क रहने के निर्देश दिए है।वही मंगलवार को तीसरे पहर में लगभग 3 बजे बाद एक गेट नम्बर 6 को दिन में बारिश कम होने से व गेज बनाये रखने को लेकर बंद कर दिया।
ये है बांध कैचमेंट एरिया के गांव-
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जेतपुरा बांध के कैचमेंट एरिया में आने वाले गांव महुआ, सारण का खेडा, मानपुरा, झालम की झुपड़िया, हाड़ी का खेडा, दौलपुरा ग्रामीण नदी नाले को पार करते समय पूरा ध्यान रखे, वही मानपुरा में अउली नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है।
उवली नदी का पानी बनास नदी में जाता है, इसका बहाव तेज होने से आमजन सतर्क रहकर विशेष ध्यान रखे। साथ ही उंगली नदी में पानी की आवक होने से आसपास के गांवों के लोग देखने पहुंचने लगे उल्लेखनीय है की उंवली नदी का पानी बनास नदी में मिलने के बाद बीसलपुर बांध में एकत्रित होता है।