समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल|उत्तर प्रदेश ऑटो लोडर संयुक्त कल्याण समिति द्वारा ज्ञापन देकर मुखमंत्री को लोडर वालों को होने वाली समस्या से अवगत कराने हेतु संस्था ने 16/12/2025 दिन मंगलवार प्रातः 12 बजे पता इको गार्डेन आशियाना लखनऊ से धरने का आवाहन किया जो कि संगठन के लोगों को दिनाँक 17/12/2025 को पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री से मिलाने को 18/12/2025 को प्रातः10 बजे कहा गया था जिसमे मुख्यमंत्री से मिलकर अपने ज्ञापन को दे सके और धरने को यही पर समाप्त कर दे परंतु आज दिनाँक 18/12/2025 को संस्था से जुड़े लोगो को मुख्यमंत्री से नहीं मिलवाया और ज्ञापन को किसी और अधिकारी को दिलवाया गया जिससे हमको कोई सही जवाब नहीं मिला हम संगठन के सभी लोग आज दिनाँक 19/12/2025 को हमारा धरना जारी रखेगे हम सभी लोग आज भी धरने पर ही है जब तक मेरा ज्ञापन मुख्यमंत्री द्वारा नहीं लिया जाता तब तक हम लोग यहा से नहीं जायगे ।


