करौली@स्मार्ट हलचल/26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अस्तित्व की उडान संगठन के द्धारा मुफ्ती खलिल साहब के निर्देशन में करौली विधानसभा क्षेत्र के गांव कुतकपुर में स्थत मदरसे में लगभग 400 के आसपास अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को बेहतर जीवन जीने के लिए भिन्न भिन्न जानकारी दी
कार्यशाला का आयोजन संगठन की सदस्य संजिदा बानो और समाजसेवी एजाज अहमद के द्वारा किया गया
जिसमें सर्वप्रथम छात्रों को संगठन की प्रदेश अध्यक्ष अनीता मीना कटकड के द्वारा सोशलमीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी गयी
सोशलमीडिया के अत्यधिक उपयोग के चलते आजकल लोगों में मानसिक रोग बढते जा रहे है साथ ही बच्चों की कम उम्र में नजरें कमजोर होती जा रही हैं
संगठन की करौली जिला संयोजक सपना सोलंकी ने डिप्रेशन को लेकर विचार रखे
साथ ही फास्ट फूड और जंकफूड के सेवन से स्वास्थ्य पर पडने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी
संजिदा बानो ने बेहतर परवरिश पर विचार रखे साथ ही आज के दौर में हम कैसे खुद को कम संसाधनों में खुश रखें इसकी जानकारी दी
अंत में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में और अध्ययन और अनुशासन के साथ विशेष गतिविधियों में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया साथ ही संस्था की तरफ से छात्रों को स्टेशनरी बांटी गयी
इस अवसर पर मदरसे में 400 से ऊपर छात्र अनीता मीना संजिदा बानो,सपना सोलंकी ,एजाज अहमद और अध्यापक के साथ समस्त मैनेजमेंट स्टाफ मौजूद था