Homeभरतपुरसूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रामजीलाल मीणा का विदाई समारोह आयोजित

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रामजीलाल मीणा का विदाई समारोह आयोजित

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रामजीलाल मीणा का विदाई समारोह आयोजित

पत्रकारों सहित लोगों ने पुष्पमाला पहनाकर, बैंड बाजा के साथ किया विदा

 (हर्ष अवस्थी) 29 मार्च
दौसा:स्मार्ट हलचल/दौसा जिला मुख्यालय पर कार्यरत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक रामजीलाल मीणा का गुरुवार को सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित हुआ। दौसा सूचना केंद्र में आयोजित हुए विदाई समारोह में कलेक्टर देवेंद्र कुमार सहित अनेक अधिकारियों व पत्रकारों ने उपनिदेशक मीणा को विदाई दी। मीणा का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने मीणा की सेवाओं की सराहना की। उपनिदेशक रामजीलाल मीणा का दौसा में दो दशक से अधिक का कार्यकाल रहा। इसमें उन्होंने एपीआरओ, पीआरओ, सहायक निदेशक व उपनिदेशक के रूप में यहां सेवाएं दी। इस दौरान चार विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी इन्होंने बेहतरीन कार्य किया। राज्य सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर एपीआरओ छगन यादव, जेए संदीप मीणा, परमानंद शर्मा, जितेंद्र गुर्जर, सूचना प्रकोष्ठ के कार्मिकों पत्रकारों सहित अनेक लोगों ने स्वागत किया। मीणा को जुलूस के रूप में प्रमुख बाजारों से होते हुए आवास तक पहुंचाया। इस बीच लोगों ने जगह-जगह मीणा का स्वागत किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES