राकेश चंदेरिया
स्मार्ट हलचल|महुआ क्षेत्र में सोमवार को गांव भरनी कला मैं बायोसीड कंपनी के तत्वधान में किसान के प्रयास और कठोर परिश्रम .से इस किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया और किसानों ने बायोसीड मक्का 9546 प्लस के बारे में जानकारी दी मक्का संगोष्ठी में 296 किसान और 11 विक्रेता बंधुओ ने अपनी भागीदारी सम्मिलित की किसानों को बताया गया कि मक्का की फसल में किस तरह पैदावार करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है इसके लिए किस को क्या-क्या करना चाहिए ताकि कम जगह पर अधिक पैदावार करके अधिक मुनाफा कमाया जा सके इस कार्यक्रम में रीजनल मैनेजर पुष्पेंद्र टेरिटरी मैनेजर विनोद रायका मार्केट डेवलपमेंट ऑफिसर विनोद धाकड़ शिव शंकर व्यास प्रदीप शर्मा कल्याण ट्रेडर्स पारोली के प्रोफाइटर भोपाल धाकड़ ग्राम पंचायत भरनी कला सरपंच मुकेश धाकड़ ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक चित्र धाकड़ सहायक व्यवस्थापक बालूजी धाकड़ शैतान धाकड़ आदि किसान उपस्थित थे


