Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़सार्वजनिक जगहों पर कचरा डाला तो खैर नहीं, होगी जुर्माना की कार्यवाही,...

सार्वजनिक जगहों पर कचरा डाला तो खैर नहीं, होगी जुर्माना की कार्यवाही, सूचना देने वाले होंगे सम्मानित: बीडियो सिंह

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति ने क्षेत्र में नवाचार ओर स्वच्छता के लिए एक ओर कदम आगे बढ़ाते हुए विकास अधिकारी समुन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत दिनांक 9 जून 2025 को वंदे गंगा अभियान के तहत ग्राम पंचायत बस्सी में शिव सागर तालाब की पाल पर बहुत अधिक संख्या में कचरा और थेलियां देखी गई जिसको अधोहस्ताक्षरकर्ता, पंचायत समिति स्टॉफ, प्रशासक, जनप्रतिनिधि, आंगनवाडी स्टॉफ, नरेगा कार्मिक तथा ग्रामवासियों आदि द्वारा श्रमदान कर एक अभियान के तौर पर साफ सफाई की गई। इसी दिनांक को पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में वंदे गंगा अभियान के तहत श्रमदान किया गया था। इससे प्रतीत होता है कि ग्रामवासीयों द्वारा सार्वजनिक जगहों पर कचरा डाला जाता है। जिससे की जगह जगह गंदगी फैलती है तथा प्लास्टिक की थैलिया पशुओं के खाने की वजह से वे बीमार तथा मृत्यु हो जाती है। गंदगी तथा किचड की वजह से बीमारीया फैलती है।
बीडियो सिंह ने जारी किए एक आदेश में सभी ग्राम पंचायत को निर्देशित किया कि गली मोहल्ले, चौराहे, बाजार, पुरानी बावडी, तालाब, नदी आदि सार्वजनिक जगहों पर नोटिस चस्पा करें कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक जगह पर कचरा फैका जाता है तो उनसे जुर्माना वसूल किया जावें एवं वाट्स ऐप नम्बर नोटिस में अंकित करके लिखे कि इस नम्बर पर कचरा डालते हुए का फोटो भेजते है तो उसको पारितोषित दिया जायेगा तथा ग्रामसभा में सम्मानित किया जायेगा।
बीडियो समुन्द्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ किसी से जुर्माना वसूलना मात्र नही है, हमारा उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना है इसके लिए हर गांव में यूथ आगे आए ओर राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर टीम बनाकर अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करे तो इस अभियान को सफल होने में समय नही लगेगा, ओर कही भी गन्दगी नही रहेगी, साथ ही प्लास्टिक के उपयोग पर भी रोक लगाने के लिए स्वयं भी उपयोग में ना ले और अन्य को भी जागरूक करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES