Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजिला कलेक्टर ने युवा जागृति संस्था की पहल की करी तारीफ

जिला कलेक्टर ने युवा जागृति संस्था की पहल की करी तारीफ

Initiative of Yuva Jagriti Sanstha

महिलाओं ने स्व निर्मित उत्पादों की लगाई स्टॉल्स

बानसूर। स्मार्ट हलचल/विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत लगें शिविर में युवा जागृति संस्थान द्वारा नाबार्ड के सहयोग से गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मिलेट्स के उत्पाद बर्फी ,लड्डू,नमकीन ,अचार ,पापड़ ,राजस्थानी पोशाक, जूट की फाइल्स बेग्स ,एलईडी बल्ब ,सैनिटरी, नैपकिंस सहित अन्य स्वनिर्मित उत्पादों की स्टाॅल्स लगाई। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने स्टॉल्स का निरीक्षण करतें हुए मिलेट्स के प्रोडक्ट्स का स्वाद चखा व सराहना की । युवा जागृति संस्था संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता में नाबार्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उद्यम विकास कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए एमईडीपी ,एलईडीपी की ट्रेनिंग आयोजित करवाता है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर आजीविका सृजित करने वाले कार्यों से जुड़ सके संस्थान द्वारा राजस्थान के अलग-अलग जिलों में महिलाओं को मोटा अनाज मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए ट्रेनिंग्स भी दी जा रही है। जिसमें हाल फिलहाल अजमेर, नागौर, अलवर आदि जिलों में ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किये गये हैं। इस मौके पर जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ,एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार नीलमराज बंसीवाल, विकास अधिकारी रामजीलाल मीणा, सीबीईओ राजेंद्र कुमार मीणा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा,नगरपालिका चैयरमेन नीता सज्जन मिश्रा,ईओ सुमेर मीणा, उपप्रधान गणेश सैनी,युवा जागृति संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी ,समूह कोऑर्डिनेटर हरीश सैनी ,बोर्ड आफ डायरेक्टर मनीषा सैनी सहित युवा जागृति मिल्क एंड एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिलाएं मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES