Homeराजस्थानजयपुरऊकरूंद गांव से घायल गाय को महवा निजी वाहन से पहुंचाया

ऊकरूंद गांव से घायल गाय को महवा निजी वाहन से पहुंचाया

 

नीरज मीणा

मंडावर।स्मार्ट हलचल/ उपखंड क्षेत्र के समीप ऊकरूंद गांव में दोपहर को करीब बारह बजे मंडावर गौ सेवा समिति मंडावर संयोजक नीरज मीणा को सूचना मिली कि ऊकरूंद गांव में एक गाय का एक्सीडेंट हो गया है उसका पिछला पैर टूट गया है तो उसके बाद गौ सेवा समिति मंडावर संयोजक ने गौ सेवा समिति मंडावर के अध्यक्ष रवि मंडावर को सूचना दी उसके बाद टीम मौके पर पहुंची उस गाय को गांव के चारों तरफ देखा लेकिन नहीं मिली इसके बाद उस गाय को लास्ट बार जहां देखा गया था उस जगह पहुंचा तो वहां से एक बच्चे को साथ में लिया फिर उसे एक जगह खेत में देख लिया तो उसे रोड पर लाने के लिए जैसे ही उसके करीब गये वैसे ही हमको नीचे पटक लिया था और बार बार हमारे ऊपर होकर निकल जाती गी लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी और मंडावर से गौ सेवा के साथी रवि को बुलाकर हमने बड़ी मुश्किल से गाय पर काबू पाया था उसके निजी डॉक्टर को बुलाकर उसका प्राथमिक उपचार करवाया था और उसके निजी वाहन से गौशाला पहुंचाया था

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES