नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/मुख्यालय के समीप ऊकरूंद गाँव में जानकी के तिबारे के समीप एक गाय घायल की ग्रामीणों ने सूचना दी । जिसकी सूचना मंडावर गौ सेवा समिति को मिली जिसकी तुरंत प्रभाव से मामले को संज्ञान में होते हुए तुरंत मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार के बाद, सुबह उसे ग्रामीणों के सहयोग से खेतों से रोड़ पर लाकर निजी वाहन से महवा गौ शाला पहुचाया।
इस मौके पर गौ सेवक नीरज ऊकरूंद,लोकेश रायपुर, रवि मंडावर,सेवाग, सोनू, लोकेश,रोताश,पंकज, हेमराज, रिंकू,चेतन सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।