भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सहित प्रदेश भर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम लगातार रेड मार रही है । भीलवाड़ा में भी विभाग द्वारा दो दिन से लगातार कार्यवाही जारी है जिससे सीए जगत और अन्य लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है सोमवार को टीम ने शहर में गुलजार नगर में रहने वाले फर्जी सीए राजेश खोईवाल का भंडाफोड़ किया था जो बिना डिग्री लिए ही सीए से जुड़े सारे काम लोगो के कर रहा था । उसके बाद मंगलवार देर रात टीम ने संजय कॉलोनी में खेड़ा कूट माता मंदिर के पास रहने वाले एक और सीए राजकुमार दाधीच के घर पर रेड मारी लेकिन कार्यवाही की भनक उसे पहले ही लग गई तो वह भाग निकला टीम ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह भूमिगत हो गया । टीम उसके घर की तलाशी ले रही है और घर वालो से पूछताछ कर रही है दस्तावेजों को खंगाल रही है । साथ ही सीए की तलाश भी जारी है ।