इच्छाओं पर नियंत्रण से मिलता है स्थायी सुख — गुरू माँ विभाश्री
धन और पद नहीं, सेवा और संतोष से जीवन होता है सार्थक
कोटा।स्मार्ट हलचल|पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अवसर पर आयोजित प्रवचन में पूज्या विभाश्री माताजी ने “उत्तम शौच धर्म” विषय पर अपना मंगल प्रवचन विज्ञान नगर श्री दिगम्बर जैन मंदिर में दिया।गुरू माँ विभाश्री ने अपने प्रवचन में कहा कि हमारे जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक सुख प्राप्त करना नहीं है, बल्कि आत्मिक शांति और परमात्मा की प्राप्ति करना है। उन्होंने कहा कि सच्चा सुख धन, वैभव और पद में नहीं है, बल्कि संतोष और त्याग में निहित है। गुरू माँ ने समझाया कि यदि मनुष्य अपनी इच्छाओं को नियंत्रित कर ले और संतोष का भाव जीवन में उतार ले, तो वह हर परिस्थिति में प्रसन्न रह सकता है। उन्होंने जनसमुदाय से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में सत्य, अहिंसा और करुणा को अपनाएँ तथा समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें।
महामंत्री अनिल ठोरा ने बताया कि प्रवचन के उपरांत जैन सोशल ग्रुप चंबल सिटी के तत्वावधान में पूज्या माताजी के आशीर्वाद से जैन धर्म पर आधारित म्यूजिकल हाउजी का आयोजन किया गया।
चातु.समिति अध्यक्ष विनोद टौरड़ी एवं कार्याध्यक्ष मनोज जैसवाल ने बताया कि नवरात्रि अवसर पर विज्ञान नगर मंदिर परिसर में कल्पद्रुम मंडल विधान का आयोजन किया जाएगा। इसमें चक्रवर्ती बनने का सौभाग्य रामरतन जैन व अनीता जैन तलवंडी को प्राप्त हुआ, सौधर्मेंद्र बनने का सौभाग्य इंद्रकुमार व मंजू जैन को प्राप्त हुआ तथा कुबेर बनने का सौभाग्य कैलाशचंद्र, रितेश एवं सचिन सेठी को प्राप्त हुआ। पुष्पदंत भगवान के मोक्ष कल्याण दिवस पर श्रावकश्रेष्ठि श्री प्रकाशचंद अखिलेश ठोरा परिवार ने मोक्ष कल्याण के लड्डू चढ़ाने का सौभाग्य पाया।
सौधर्मेंद्र का दायित्व अनिल–सुनीता, स्वप्निल, पियूष श्रेष्ठि, निशांत, स्पर्श, अनवी, आनसी ठौरा परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महामंत्री अनिल ठोरा व राजेंद्र बज ने बताया कि चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन एवं शास्त्र भेंट का पुण्यार्जन श्रावकश्रेष्ठि महावीर कुमार लुहाड़िया परिवार, तलवंडी एवं समस्त पाटनी परिवार को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन पी.के. हरसोरा ने किया। चातुर्मास उत्सव में विज्ञान नगर मंदिर गौरवाध्यक्ष राजमल पाटौदी,सकल समाज अध्यक्ष प्रकाश बज, नरेश वेद,माधुरी जैन, अग्रवाल डायमंड, अनीता जैन तलवंडी, बाबूलाल जैन रैवारपुरा, देवेंद्र गंगवाल, इंद्रकुमार जैन, राजेश सेठिया एवं आनंद डायग्नोस्टिक चंद्रप्रकाश कोटिया सहित कई लोग उपस्थित रहे।