सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|अब मासूम बच्चे भी वासना के पुजारी हैवानों का शिकार होने से बच नहीं पा रहे हैं। ऐसी हैवानियत का शिकार हुई बच्ची ने आज बुधवार को कानपुर में दम तोड़ दिया। उसे बांदा से लाकर यहां के हेलीकॉप्टर में भर्ती कराया गया था ।
वह यहां के एलएलआर अस्पताल के बाल रोग विभाग के वेंटिलेटर पर हर सांस के लिए संघर्ष कर रहीं मासूम की स्थिति में सात दिनों तक कोई सुधार नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक नाजुक अंगों में गंभीरता और संक्रमण के चलते कोमा में पहुंची बच्ची को बचाने का प्रयास हर दिन चिकित्सकों ने किया। लेकिन दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची जख्मों से उबर नहीं पाई और उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया।
हैवानियत का शिकार बच्ची का इलाज बाल रोग सर्जन, सर्जरी विभाग के चिकित्सक, न्यूरो सर्जन और गायनी विभाग की विशेषज्ञ कर रहे थे। लेकिन हर संभव प्रयास के बाद विवाह उसकी जान नहीं बचा सके। पुलिस के अनुसार मामले में कार्रवाई बांदा पुलिस द्वारा की जाएगी।