Homeभीलवाड़ानगर परिषद का नवाचार: भीलवाड़ा शहर के चोराहे पर दिखेगा 1971की पाक...

नगर परिषद का नवाचार: भीलवाड़ा शहर के चोराहे पर दिखेगा 1971की पाक जंग में जीता टेंक, भारत की विजय गाथा का होगा बखान


नगर परिषद का नवाचार: भीलवाड़ा शहर के चोराहे पर दिखेगा 1971की पाक जंग में जीता टेंक, भारत की विजय गाथा का होगा बखान,Innovation of City Council


(महेन्द्र नागौरी)

भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/आमजन में देशभक्ति का जज्बा बरकरार रहे इसे लेकर भीलवाड़ा नगर परिषद जल्द ही
शहर के शास्त्री नगर रोड के एनसीसी दफ्तर के चोराहे पर भारत पाकिस्तान युद्ध में पाक से जीते टेंक को लगायेगी।नगर परिषद सूत्रों के अनुसार टेंक को भीलवाड़ा में लाने को लेकर नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने रक्षा मंत्रायल को
लिख रखा ह वहाँ से हरी झंडी मिलते ही परिषद अपने खर्चे से इस टेंक को भीलवाड़ा लाएगी।
जहा इसे चिन्हित चोराहे पर स्थापित किया जाएगा ..?
आप को बतादे कि 1971 में भारत के साथ हुई पाकिस्तान की हार में उन युद्ध की कई सारी निशानियां देश के अलग अलग शहरों में मौजूद हैं. उस समय युद्ध में पाकिस्तान से जीते युद्ध के टैंक भी भारत के कई शहरों में मौजूद है । ऐसा ही अजमेर में भी विजय स्मारक वर्ष 1971 पाकिस्तान के साथ हुए वॉर में पाकिस्तान आर्मी का टैंक भारत की विजय गाथा का बखान कर रहा है ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES