बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम नाथूसर में विस्थापन पैकेज में फर्जी तरीके से पैकेज वितरण के मामले को लेकर कल्याणपुरा ग्राम पंचायत के गुढा के ग्रामीणों ने कोटपुतली बहरोड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने इससे पहले विभाग के मुख्य वन संरक्षक और जिला स्तरीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी। ग्रामीण अशोक चौधरी ने बताया कि सरिस्का के नाथूसर में विभाग की ओर से विस्थापन प्रकिया में करीब 13 लोगों ने अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी कागजात पेश कर 15-15 लाख रुपए का पैकेज उठा लिया, जबकि जिन लोगों ने विभाग से पैकेज उठाया है वो लोग नाथूसर के रहने वाले नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक और जिला स्तरीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मौके पर विक्रम सिंह , श्योराम कसाना, दुलाराम कसाना, सुशील कुमार, अशोक कुमार, रामशरण, विश्राम गुर्जर, हेम सिंह, धुनाराम सहित ग्रामीण मौजूद रहे।