Inspected RKSMBK exam in Dooni
(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक/दूनी/देवली ।स्मार्ट हलचलदेवली उपखण्ड क्षेत्र के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान लाल मीणा ने आयोजित आरकेएसएमबीके परीक्षा आकलन – 3 का आकस्मिक निरीक्षण किया।पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि एसीबीईओ प्रधान लाल मीणा ने परीक्षा संचालन, बैठक व्यवस्था, अनुपस्थिति रजिस्टर, पेपर लिफाफा रजिस्टरआदि का अवलोकन किया। वहीं परीक्षा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि सोमवार को दो पारी में आयोजित परीक्षा की प्रथम पारी में एसीबीईओ मीणा ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।प्रथम पारी में कक्षा 3 की अंग्रेजी, कक्षा 4 की गणित, कक्षा 6 की अंग्रेजी तथा कक्षा 7 की हिन्दी एवं द्वितीय पारी में कक्षा 3 की गणित, 4 की अंग्रेजी, 6 की हिंदी तथा कक्षा 7 की गणित की परीक्षा आयोजित हुई। दोनों पारियों में कुल 171 परीक्षार्थियों में से 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं मंगलवार 30 अप्रैल को द्वितीय पारी में 12 से 01 बजे तक कक्षा 3 व 4 की हिन्दी, 6 की गणित तथा कक्षा 7 की अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी। यहां उल्लेखनीय हैं कि कक्षा 8 वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी हैं तथा 5 वीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार 30 अप्रैल से आयोजित होंगी। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता, प्राध्यापक लादू लाल मीणा, त्रिलोक चन्द कलाल, अशोक शर्मा, मनीषा जैन, मुकेश गुर्जर, रेखा मीणा सहित परीक्षार्थी एवं स्टाफ उपस्थित रहा।













