ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा|सेवा पर्व पखवाड़े के तहत कोटपूतली-बहरोड़ जिले में ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ, भूमि एवं स्वामित्व पट्टों का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य सेवाएँ तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं से संबंधित सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी ने 20 सितंबर शनिवार को पावटा उपखंड के ग्राम राजनौता व चौबाला, बागावास अहिरान और कैरली में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सभी विभागों द्वारा किए जाने वाले कायों की प्रगति रिपोर्ट एवं शिविर में चल रही गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने उनकी समस्याएँ सुनीं और संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शिविर स्थल पर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। उन्होंने राजकीय कार्य में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा।
इस दौरान उपखंड अधिकारी पावटा कपिल कुमार उपाध्याय, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशीला मीणा, विराटनगर तहसीलदार लाला राम, पावटा तहसीलदार लोकेन्द्र मीणा, सरपंच गीता चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि राजू धनकड़, वार्ड पंच मिश्री देवी, कमलेश देवी व ग्रामवासी सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।


