Homeराजस्थानअलवरहरसौरा में निर्माणाधीन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

हरसौरा में निर्माणाधीन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

नए साल में बानसूर उप जिला अस्पताल को मिली सोनोग्राफी मशीन,

मरीज को अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

बानसूर।स्मार्ट हलचल/हरसौरा में 4 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शुक्रवार को विधायक, एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया और ठेकेदार को निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के लिए निर्देशित किया। विधायक ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से सीएचसी भवन के निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री लगाने को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया हैं और उपयोग में ली जाने वाली सामग्री का सैंपल पीडब्ल्यूडी लैब में भेजे गए है। उन्होंने कहा कि अगर जांच में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने की जांच सही पाई गई तो ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तों वहीं एसडीएम अनुराग हरित ने बताया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी जिसको लेकर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए और ग्रामीणों की शिकायत पर सामग्री का सैंपल लिया गया और पीडब्ल्यूडी विभाग की लैब में जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम अनुराग हरित, नायब तहसीलदार अर्जुन लाल सालोदिया, पीडब्ल्यूडी जेइन राकेश यादव, डॉ. प्रशान्त शर्मा, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार,कानूनगो हितेश माथुर, पटवारी जयसिंह मीणा, कर्ण यादव, हरि मालावत, सुनील ठेकेदार, प्रदीप यादव पंचायत समिति सदस्य सहित ग्रामीण मौजूद रहे। इधर बानसूर उप जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 16 लाख रुपये की लागत से रंगीन सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इस पहल के लिए ग्रामीणों और अस्पताल प्रबंधन ने स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया हैं। मरीजों को 15 दिनों के भीतर इस मशीन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। विधायक शेखावत ने बताया‌ कि उप जिला अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन नहीं होने के कारण मरीजों को कोटपुतली, जयपुर या अलवर जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। मरीजों की इस समस्या को दूर करने के लिए अस्पताल में रंगीन सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं तों वहीं उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. राजेश यादव ने बताया कि अस्पताल में 4 साल पहले से सोनोलॉजिस्ट की सुविधा थी मगर सोनोग्राफी मशीन के अभाव में मरीजों को बाहर से यह सुविधा लेनी पड़ती थी। मगर अब इसे आगामी 15 दिनों में इंस्टॉल कर दिया जाएगा। डॉ. यादव ने कहा कि मशीन के इंस्टॉल होने के बाद मरीजों को अपने ही क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES