बूंदी में राठौर स्वीट्स एंड बेकरी, सेनी टी स्टॉल, जोधपुर मिष्ठान भंडार सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण किया और fssa एक्ट 2006 के तहत बर्फी, कलाकंद, रसगुल्ले, पनीर व मलाई बर्फी खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर खाद प्रयोगशाला भिजवाए गए।
बूंदी-स्मार्ट हलचल| रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए आयुक्तालय के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बूंदी डॉo ओम प्रकाश सामर के आदेश पर जिला बूंदी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 6 अगस्त 2025 को लाखेरी तहसील इंद्रगढ़ जिला बूंदी में राठौर स्वीट्स एंड बेकरी, सेनी टी स्टॉल, जोधपुर मिष्ठान भंडार सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण किया और fssa एक्ट 2006 के तहत बर्फी, कलाकंद, रसगुल्ले, पनीर व मलाई बर्फी खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर खाद प्रयोगशाला भिजवाए गए जिनकी रिपोर्ट्स प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी खाद्य व्यापारियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ आमजनता को विक्रय करने, अशुद्ध खाद्य पदार्थ को नष्ट करने व परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए साथ ही सेनी टी स्टॉल पर पानी पीने की व्यवस्था सही नहीं पाए गई इसी के साथ सेनी टी स्टॉल को इंप्रॉमेंट नोटिस दिया गया तथा जोधपुर मिष्ठान भंडार के गोदाम का निरीक्षण किया गया और गोदाम की साफ सफाई के निर्देश देते हुए वर्कर्स के मेडिकल सर्टिफिकेट ओर वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट्स के लिए इंप्रॉमेंट नोटिस दिया गया।