सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कृषि विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को गांव भुकरावली में सरकार की अनुदानित योजनाओं का निरीक्षण किया। कृषि अधिकारी पारुल गुप्ता एवं यतीश शर्मा ने कृषि विभाग की ओर से संचालित तारबंदी, खेत तलाई (फॉर्म पौंड), थ्रेसर, पाईप लाईन, चाप कटर, रोटावेटर, फब्बारा आदि डीबीटी आधारित अनुदानित योजनाओं का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया एवं अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों का वेरिफिकेशन किया। कृषि अधिकारी पारुल गुप्ता ने बताया कि किसानों को कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाते है जिनका किसानों को लाभ लेना चाहिए। निरीक्षण में विभागीय सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सहायक कृषि अधिकारी अमरसिंह मीना, सुपरवाइजर गुमान सिंह एवं शिवकुमार आदि उपस्थित रहे। कृषि अधिकारियों ने कृषक हरकेश मीना के रोटावेटर, जयप्रकाश के थ्रेसर एवं सरबती देवी के चाप कटर आदि यंत्रों का वेरिफिकेशन किया।