सादुलपुर, (बजरंग आचार्य )-
स्मार्ट हलचल /बुधवार को राजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार व गंदे पानी की निकासी की समस्या को दूर करने के लिए राजगढ़ नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश अरोड़ा ने सहायक अधिकारी राकेश धायल के साथ सरकारी अस्पताल से मोक्ष भूमि तक की सड़क के समीप निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर सफाई निरीक्षक शांति कुमार को अवरुद्ध नाले की तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिस पर सफाई निरीक्षक शांति कुमार ने मौके पर ही जेसीबी मशीन व सफाई कर्मियों को बुलाकर अवरुद्ध नाले।की सफाई करवाई गई।