दिनेश साहू
आसींद :स्मार्ट हलचल|सरकार द्वारा चिकित्सा संस्थानों पर चलाए जा रहे चिकित्सा संस्थानों के सघन निरीक्षण अभियान के तहत रविवार को भीलवाड़ा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण और दिए गए निर्देश
निरीक्षण के दौरान डॉ. गुर्जर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद अस्पताल के समस्त सेक्शनों – जैसे पैथोलॉजी, दवा एवं एम.ओ.टी. मेल वार्ड,फीमेल वार्ड और बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन का गहन जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई और बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट को आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए।
वार्डों में भर्ती मरीजों से भी बातचीत की, जहाँ से उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त हुई।
सीएमएचओ ने निरीक्षण के दौरान बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्ता और उपलब्धता को सुदृढ़ बनाना और मरीजों को संपूर्ण चिकित्सा सुविधाएँ समय पर प्रदान करना सुनिश्चित करना है।
इस मौके पर ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रीतम गुप्ता, चिकित्सा अधिकारीडॉ. भंवर लाल शर्मा, और डॉ. राजेंद्र कुमार मीणा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।


