बूंदी- स्मार्ट हलचल/पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत बूंदी ज़िले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहे शिविरों के क्रम में, आज ज़िला कलक्टर अक्षय गोदारा ने तालेड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देलून्दा और देहित में लगे शिविरों का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने इस दौरान मृदा कार्ड वितरण की संख्या, पत्थरगढ़ी, इजराय, लंबित बिजली कनेक्शनों, यूडीआईडी कार्ड के तहत मेडिकल बोर्ड से दिव्यांग कार्ड जारी करवाने के लंबित आवेदनों, आयुष्मान कार्ड के तहत ई-केवाईसी और पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के टीकाकरण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को ज़्यादा से ज़्यादा योजनाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जाएं।
उपखंड कार्यालय तालेड़ा का किया निरीक्षण
शिविर निरीक्षण के बाद, ज़िला कलक्टर ने तालेड़ा उपखंड अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, उपखंड अधिकारी तालेड़ा एचडी सिंह, बीडीओ नीता पारीक और नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।